[aioseo_breadcrumbs]

वक्फ सुधार जनजागरण अभियान

5b

भाजपा कार्यकर्ता मुस्लिम समुदाय के घर-घर जाकर जगाएंगे अलख
बारां। केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए वक़्फ़ संशोधन अधिनियम को लेकर मुस्लिम समाज एवं आमजन को अधिनियम के लाभ गिनाने हेतु भाजपा कार्यकर्त्ता वक़्फ़ सुधार जनजागरण अभियान चलाकर घर घर संपर्क करेंगे। अभियान को लेकर भाजपा बारां की जिला कार्यशाला मंगलवार को शहर के सांसद कार्यालय पर झालावाड़ जिला प्रभारी छगन माहुर के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बारां विधायक राधेश्याम बैरवा, किशनगंज विधायक ललित मीणा व अंता विधायक कंवरलाल मीणा, वरिष्ठ नेता यशभानु जैन, रामस्वरूप यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नागर व नंदलाल सुमन, मुख्य वक्ता भाजपा नेता डॉ मजीद मलिक कमांडो, कार्यक्रम जिला प्रभारी आफताब हुसैन, जिला संयोजक रामपाल मेघवाल, अल्पसंख्यक् मोर्चा जिलाध्यक्ष मकसूद अली, उप जिला प्रमुख छीतरलाल मेघवाल, प्रधान मोरपाल सुमन आदि नेता मंचासीन रहे।

मुख्य अतिथि छगन माहुर ने संबोधन में कहा कि कि वक्फ संशोधन कानून को लेकर विपक्षी पार्टियां अफवाह फैला रही हैं। कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टीया कानून को धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं। वक्फ बोर्ड की प्रतिवर्ष आय 12 हजार करोड़ रुपए होनी चाहिए। जबकि यह आय 100 करोड़ रुपए से भी कम है। ऐसे में वक्फ बोर्ड के जिम्मेदार लोग वास्तविक आय का इस्तेमाल व्यक्तिगत हित के लिए कर रहे थे। इससे गरीब मुसलमानों को कोई लाभ नहीं मिल रहा।
माहूर ने कहा कि विपक्ष मुसलमानों को अपनी संपत्ति समझता है। इसी वजह से संशोधन बिल से उन्हें परेशानी हो रही है। माहुर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के मंत्रियों पर भी वक़्फ़ की संपत्ति पर कब्जा करने का आरोप लगाया। इससे पूर्व स्वागत भाषण में जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार ने कहा कि अभियान के माध्यम से संशोधित कानून के लाभों को मुस्लिम समुदाय तक पहुंचाया जाएगा और विपक्ष के आरोपों का जवाब देंगे।

अभियान के माध्यम से विपक्ष से भ्रमजाल को दूर करने का काम जिले के कार्यकर्त्ता करेंगे। सिकरवार ने कहा कि यह विधेयक कमजोर अल्पसंख्यक वर्ग और महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त करने का कार्य करेगा और उनकी विरासत एवं व्यक्तिगत संपत्तियों के अधिकारों की सुरक्षा करेगा।
समापन सत्र में मुख्य वक्ता भाजपा नेता डॉ मजीद मलिक कमाण्डो ने अधिनियम के लाभ बताते हुए कहा कि बिल संशोधन का उद्देश्य गरीब, वंचित, असहाय मुस्लिम को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है। कमाण्डो ने कहा कि मोदी सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को मिलता है जिसमें कोई भेदभाव नहीं किया जाता। वक्फ सुधार बिल को बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता गली- गली व घर-घर जाकर समझाएगा तभी सभी को पता चलेगा कि वक्फ में सुधार की आवश्यकता आखिर क्यों पड़ी, कमाण्डो ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मुस्लिमों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है।
कार्यशाला का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह चौहान ने किया और समापन सत्र के पश्चात कार्यक्रम के जिला प्रभारी आफताब हुसैन ने कार्यकर्त्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
भाजपा जिला प्रवक्ता सचिन सनाढ्य व सहप्रवक्ता योगेश राजौरा ने बताया कि कार्यशाला में भाजपा जिला महामंत्री हरगोविंद जैन, जिला उपाध्यक्ष निर्मल माथोडिया, श्रीकृष्ण मेहता व संजय झाम्ब, शहर अध्यक्ष ओपी पारेता, भाजपा नेता सत्येन्द्र सिंह केदाहेड़ी,हरिराम गुर्जर, मुकेश केरवालिया, जगदीश मेघवाल, ओम चक्रवर्ती, बद्रीप्रसाद मेघवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रोहित नागर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश हाडा, देहात अध्यक्ष, अमरदीप सिंह केदाहेड़ी, मुकेश नागर, भानुप्रताप सिंह हाड़ा, देवेंद्र पारेता, योगेश गौतम, वीरेंद्र सिंह, पुष्पदयाल मीणा, महेंद्र मीणा, राजमल मेहता, राजेन्द्र सिंह तोमर, भानुप्रताप रहलाई, देवेन्द्र शर्मा, पृथ्वीराज मीणा, ताराचंद गुर्जर, निकलेश शर्मा, योगेश गौड़, भरत सुमन, बृजसुंदर मेहता, प्रकाश सुमन, आशीष सोनी, हंसु गुर्जर, शाहिद अंसारी, तनवीर खान, असलम मंसूरी शाकिर खान, अल्ताफ हुसैन, साकिर शेख अंकित जोशी सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Third Eye News 24
Author: Third Eye News 24

सत्यमेव जयते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

1

आपरेशन सिंदूर के परिपेक्ष में भारतीय सेना द्वारा दिखाया गया शौर्य साधारण शौर्य नहीं है कवि जलजला

सारस ने की विचार गोष्ठी बारां। साहित्य रसिक समिति सारस द्वारा कोटा रोड स्थित निजी आवास पर आपरेशन

Live Cricket