2 मई को सम्पूर्ण बारां बन्द रहेगा
बारां,। सर्व हिन्दू समाज बारां द्वारा खाकी बाबा बगीची पर हुई बैठक में समाज एवं सभी संग़ठनों के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में पहलगाम में घटित आंतकी घटना एवं आए दिन हो रही देश विरोधी गतिविधि के विरोध में बैठक में मौजूद सभी संग़ठनों ने एकराय होकर 2 मई को बारां बन्द कर विरोध करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सभी व्यापार महासंघों ने बंद के आव्हान को सहमति प्रदान की।
पहलगाम की घटना को लेकर हिंदू समाज में भारी आक्रोश व्याप्त हैं। इसी घटना के विरोध में 1 मई शाम सात बजे सर्व हिन्दू समाज एवं व्यापारिक संग़ठनों, महिला शक्ति को साथ लेकर एक विशाल धर्म सभा संस्था धर्मादा धर्मशाला हॉस्पिटल रोड़ बारां में होगी बैठक। साथ ही बारां व्यापार महासंघ एवं सर्व हिन्दू समाज के आव्हान पर 2 मई को बारां बन्द रखने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा जाएगा। बारां बन्द के दौरान एक सर्व हिन्दू समाज का आक्रोश मार्च श्रीराम स्टेडियम से शुरू होकर नगर के प्रमुख बाजारों से होता हुआ प्रताप चौक पहुंचेगी जहाँ सामूहिक रूप से सर्व हिन्दू समाज के द्वारा दिवंगत आत्माओं को श्रदांजलि अर्पित की जाएगी। शहर को पूर्णतया बन्द रखने में आम व्यापारी सहित आमजन का भी सहयोग रहेगा। बन्द के दौरान पूर्णतया शांतिपूर्ण अनुशासित रहकर अपना आक्रोश और विरोध प्रकट किया जाएगा।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते