बारां। भारतीय जनता पार्टी बारां जिला व शहर के कार्यकर्त्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 121 वें एपिसोड का सीधा प्रसारण रविवार को भाजपा के कार्यकर्त्ता मुकेश गौत्तम के निजी आवास पर सुना। राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी वारदात ने देश के हर नागरिक को दुख पहुंचाया है। पीड़ित परिवारों के प्रति हर भारतीय के मन में गहरी संवेदना है। मोदी ने पीड़ित परिवारों को फिर भरोसा देते हुए कहा कि उन्हें न्याय मिलकर रहेगा और इस हमले के दोषियों और साज़िश रचने वालों को कठोरतम जवाब दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा, “पहलगाम में हुआ ये हमला, आतंक के सरपरस्तों की हताशा को दिखाता है, उनकी कायरता को दिखाता है।
उन्होंने बताया कि पूरा विश्व आतंकवाद के ख़लिफ़ लड़ाई में 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है। पीएम मोदी ने कई अन्य विषयों पर मन की बात कही। भाजपा जिला प्रवक्ता सचिन सनाढ्य व कार्यक्रम जिला सह संयोजक योगेश राजोरा ने बताया कि कार्यक्रम मे बारां विधायक राधेश्याम बैरवा, वरिष्ठ नेता यश भानु जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष नंदलाल सुमन नागरिक बैंक चेयरमेन हरगोविंद जैन उप जिला प्रमुख छितरलाल मेघवाल, शहर अध्यक्ष ओ पी पारेता नेता प्रतिपक्ष दिलीप शाक्यवाल भाजपा नेता महावीर नामा, जगदीश मेघवाल, लोकेश शर्मा, जितेंद्र सिंह रहलाई, ईश्वर नागर, हरिओम सुमन, निकलेश शर्मा, चौथमल नागर, योगेश गौड़, पार्षद विजय पिपलानी, सत्येंद्र गौतम, रमेश मीणा, हंसु गुर्जर, वंश प्रताप, सत्येंद्र हाड़ा, हनीश नागर, सिद्धार्थ शर्मा, रितेश पंजाबी, नरेंद्र नागर, रोहित नायक, रामराज सुमन, विजेंद्र नागर, रामावतार मीणा, मनीष शर्मा, हनुमान शर्मा, मयंक शर्मा, सनी नरवाल सहित अपेक्षित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर देहात मंडल के कार्यकर्त्ताओं ने भी मन की बात कार्यक्रम देखा। कार्यक्रम में बारां विधायक राधेश्याम बैरवा, वरिष्ठ नेता यश भानु जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष नंदलाल सुमन, नागरिक बैंक चेयरमेन हरगोविंद जैन, उप जिला प्रमुख छीतरलाल मेघवाल, शहर अध्यक्ष ओपी पारेता, नेता प्रतिपक्ष दिलीप शाक्यवाल, भाजपा नेता महावीर नामा, जगदीश मेघवाल, लोकेश शर्मा, जितेंद्र सिंह रहलाई, ईश्वर नागर, हरिओम सुमन, निकलेश शर्मा सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा बारां देहात के कार्यकर्ताओ ने मंडल अध्यक्ष अमरदीप सिंह केदाहेड़ी की अगुवाई में फतेहपुर में बिरजू शर्मा के आवास पर मन की बात के 121वें एपिसोड को सामूहिक रूप से सुना इस दौरान सत्यनारायण शर्मा, योगेश गौड़, प्रेम सिंह बटेरिया, देवप्रकाश खत्री, मणिकांत गौड़, रामनिवास सुमन, राहुल प्रजापति, महेंद्र मेघवाल, नवल सुमन, नरोत्तम गौड़, जितेंद्र नागर, गौरव शर्मा, महेश तिवारी सहित बूथ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते