बारां। रोटरी क्लब द्वारा गर्मियों के दिनों में बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए जाने के इस अभियान की शुरुआत शहर के दोनों मुक्तिधाम पर 12-12 परिंडे लगाकर की गई। क्लब अध्यक्ष सुनील जैन एवं सचिव अशोक बिसारती ने बताया कि पक्षी हमारे पारिस्थितिकी तंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जैसे परागण और बीज फैलाव, जो जैव विविधता को बनाए रखने में मदद करता है। दूसरे, वे हमारे जीवन में खुशी और सुंदरता ला सकते हैं, हमारी भावनात्मक भलाई को बढ़ा सकते हैं। इसलिए हम सबको बेजुबान पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। क्लब आगे भी पक्षियों के लिये अन्य स्थलों पर परिंडे बांधने का कार्य निरन्तर जारी रखेगा। इस दौरान क्लब सदस्य डॉ. त्रिवेश बरदानिया भी मौजूद थे।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते