विद्या भारती की जिला साधारण सभा बैठक संपन्न
सीसवाली/बारां। विद्या भारती शिक्षा संस्थान की जिला साधारण सभा की बैठक आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय सीसवाली के सभागृह में रविवार को संपन्न हुई। जिसमें जिले की साधारण सभा सदस्य व जिले के अंतर्गत संचालित सभी विद्यालयों के अध्यक्ष सचिव, कोषाध्यक्ष सदस्यों, प्रधानाचार्यो सहित कुल 95 कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साधारण सभा का उद्घाटन महावीर गौतम जिला अध्यक्ष कोटा, मानेंग पटेल प्रांतीय सचिव विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत, नवीन कुमार झा प्रांतीय निरीक्षक सतीश गौतम जिला सचिव कोटा, जिला अध्यक्ष प्रमोद राठौर, स्थानीय समिति के अध्यक्ष हेमराज यदुवंशी ने मां सरस्वती, ओम तथा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया। जिला सचिव राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मृतकों को व समाज सेवा को सर्वोपरि रखने वाले विद्या भारती के कार्यकर्ता जो सामाजिक सेवा करते हुये दिवंगत हुए हैं, उनको दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देकर याद किया। जिला मंत्री अशोक कुमार योगी ने विगत जिला साधारण सभा बैठक का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
जिला कोषाध्यक्ष पुरूषोत्तम स्वरूप नामा द्वारा वार्षिक बजट सदन में प्रस्तुत कर आय-व्यय का ब्यौरा रखा गया। जिसे साधारण सभा ने सर्वसम्मति से ओंकार ध्वनि के साथ अनुमोदन किया। द्वितीय चिंतन सत्र मे प्रांत सचिव मानेंगे पटेल ने वर्तमान कार्य की स्थिति कार्य गुणवत्ता राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन पर चर्चा कर विद्या भारती के कार्य को सर्वव्यापी सर्वस्पर्शी बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार सोनी, रमेश नंदवाना, गजानंद नागर, डॉ. आशा भार्गव, प्रहलाद राठौर, पंकज गालव, सत्यनारायण शर्मा, मनीष अग्रवाल व हजारीलाल शिवहरे ने सुझाव साझा किये। समापन सत्र के अवसर पर मुख्य वक्ता नवीन झा ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता विद्या भारती के माध्यम से मूल्यपरक शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करते है। समाज परिवर्तन में हम सब कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहे। हमारा लक्ष्य मात्र डिग्री या प्रमाण पत्र देना नहीं बल्कि वसुधैव कुटुम्बकम के भाव का जागरण कर वर्तमान चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने वाले युगानुकूल बालक का निर्माण करना है। बैठक के विभिन्न सत्रों में शिशु वाटिका, संघ शताब्दी वर्ष, विद्या भारती अमृत महोत्सव, जयदेव पाठक जन्म शताब्दी वर्ष, पंच परिवर्तन से समाज परिवर्तन की जानकारी दी गई। इस अवसर पर पदाधिकारियों द्वारा विद्या भारती के संशोधित लक्ष्य का विमोचन किया गया। जिला अध्यक्ष प्रमोद राठौर ने अध्यक्षीय आभार व्यक्त किया। शांति मंत्र तथा राष्ट्रगान के साथ साधारण सभा बैठक का समापन किया गया।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते