बारां। इतिहास संकलन समिति के जिलाध्यक्ष डॉ. सुरेश मेघवाल ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। यह पिछले वर्षों में कश्मीर में नागरिकों पर हुये सबसे भीष्म आतंकवादी हमले में से एक है। इस हमले में शिकार हुए अधिकतर लोग पर्यटक थे जो अपने परिवार के साथ घूमने जम्मू कश्मीर आए थे। इस कायराना हमले की जिम्मेदारी जिस भी आतंकवादी संगठन ने ली है और जिस देश से यह जुड़ा हुआ है।
उसके प्रति संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए। भारत से संबंध रखने वाले अन्य सभी देश भी पाकिस्तान जो आतंकी हरकतें करता है। इसको ध्यान में रखकर इसका विरोध करें। डॉ. मेघवाल ने कहा कि इस प्रकार का आतंकी हमला कर अमरनाथ यात्रा से पहले सनातनी हिंदुओं को डराने का कार्य पाकिस्तान ने किया है। जो निंदनीय है। इस घटना का पाकिस्तान को कठोर जवाब मिलना चाहिए। जिससे भविष्य में ऐसी घटना के लिए सोच भी नहीं सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने पाकिस्तान के विरुद्ध तत्काल जो निर्णय लिए हैं, वे सराहनीय हैं।
यह पाकिस्तान की आर्थिक व्यवस्था को इतना कमजोर कर देंगे। उसे भारत के सामने आत्मसमर्पण करना ही पड़ेगा। समिति के डॉ. अतुल श्रीवास्तव, डॉ. दत्तात्रेय गौतम, डॉ. राजाराम धाकड़, डॉ. माधुरी तोमर, डॉ. ज्योति गुप्ता, डॉ. महेश शर्मा, प्रिंसी सिंह, छात्रा इतिहासकार प्रिया मीणा, रचना कुमारी, मनीष सुमन आदि ने इस हमले की कड़ी निंदा कर कठोर कार्यवाही की मांग की है।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते