बारां। कराटे सीख रही महज़ 7 साल की बच्ची इशानी गुप्ता ने 12 घंटे तक लगातार हार्ड वर्क आउट जेसे मुश्किल लक्ष्य को पूरा कर बाकी बच्चों के लिए एक नई मिसाल कायम की है। रे मार्शल आर्ट एंड फिटनेस पॉइन्ट के सेंसइ रितिक सुमन ने बताया कि 15 स्टूडेंट्स ने इस एक्जाम को दिया, जिसमें येलो बेल्ट वाले 10 स्टूडेंट्स ने 8 किलोमीटर दोड़ बिना रुके की तथा व्हाइट बेल्ट वाले 5 स्टूडेंट्स ने 6 किलोमीटर की दोड़ पूरी की। इन 15 स्टूडेंट्स में सबसे कम उम्र की इशानी गुप्ता ने ये मुश्किल टास्क को पूरा करते हुए ये साबित कर दिया की सीखने की कोई उम्र नहीं होती बस जिद होनी चाहिए। कुछ कर दिखाने की।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते