अंता । अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर एनटीपीसी अंता में एक गरिमामय श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परियोजना परिसर में कार्यरत श्रमिकों के योगदान को सम्मानपूर्वक स्मरण किया गया और उन्हें राष्ट्र निर्माण की नींव बताया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख श्री संजीव कुमार सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्रमिक समुदाय की सहभागिता के बिना किसी भी औद्योगिक परियोजना की सफलता की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने श्रमिकों के परिश्रम, समर्पण एवं अनुशासन की सराहना करते हुए एनटीपीसी द्वारा श्रमिकों के कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी साझा की।
इस अवसर पर मानव संसाधन प्रमुख दिलेर सिंह कुमार ने एक प्रेरक प्रस्तुति के माध्यम से श्रमिकों के अधिकारों एवं भारत सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में लागू विभिन्न कानूनों और योजनाओं पर प्रकाश डाला।
समारोह में सिविल विभाग के प्रमुख आशीष जैन, ईएमडी विभाग के प्रमुख संदीप कुमार सिंह चंदेल सहित परियोजना के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्रमिकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और अपने विचार भी प्रबंधन के समक्ष साझा किए।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते