अब कुल 1593 शाखाएं राजस्थान ग्रामीण बैंक के अंतर्गत
बारां. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक और बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का 1 मई से विलय हो गया है। अब दोनों बैंक मिलकर राजस्थान ग्रामीण बैंक के नाम से काम करेंगे। यह निर्णय भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग ने “एक राज्य एक ग्रामीण बैंक” नीति के तहत लिया है। नया बैंक भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित है।
राज्य में पहले मरुधरा बैंक की 718 शाखाएं और बड़ौदा बैंक की 875 शाखाएं थीं। अब कुल 1593 शाखाएं राजस्थान ग्रामीण बैंक के अंतर्गत आ गई हैं। बारां और झालावाड़ जिले में पहले मरुधरा बैंक की कोई शाखा नहीं थी। बारां में बड़ौदा बैंक की 33 और झालावाड़ में 31 शाखाएं थीं। ये सभी शाखाएं अब राजस्थान ग्रामीण बैंक के नाम से सेवाएं दे रही हैं।
क्षेत्रीय प्रबंधक सत्य नारायण बैरवा ने बताया कि बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की सभी शाखाएं अब राजस्थान ग्रामीण बैंक में समाहित हो चुकी हैं। इसके अध्यक्ष मुकेश भारतीय बने हैं। इस बदलाव का उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर, एकीकृत और सुलभ बैंकिंग सेवाएं देना है। अब पूरे राज्य में एक जैसी ब्याज दर, तकनीकी सेवाएं, अधिक शाखाएं और तेज़ ऋण प्रक्रिया जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
उन्होंने कहा कि सभी शाखाएं पहले की तरह ही सेवाएं देती रहेंगी। ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। बैंक की सभी शाखाएं सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते