Language Change

Samarthy News (1)

Follow us

[aioseo_breadcrumbs]

वक्फ कॉंफ्रेंस वार्ता में वक्फ संशोधन बिल से होने वाले नुकसान की दी जानकारी

5c

बारां। शोपरीया के जमात खाने में अंजुमन इत्तेहाद बाहमी जिला बारां द्वारा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ कॉंफ्रेंस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें स्टेट तहफ्फुज ओकाफ कमेटी के सदस्य साजिद सेहरायी ने वक्फ संसोधन बिल से होने वाले नुक़सान के बारे में समझाया। तहफ्फुज औकाफ कमेटी के प्रेस प्रवक्ता शाहीद इकबाल भाटी ने बताया कि वक्फ़ कॉन्फ्रेंस में बड़ी संख्या में महिला-पुरषों ने शिरकत की। प्रोग्राम का संचालन मोलाना अख्तर नदवी ने किया।

अंजुमन इत्तेहाद एबाहमी के सचिव आबिद हुसैन ने शुक्रिया अदा किया। गौरतलब हैं कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के द्वारा 30 अप्रैल को भी बत्ती गुल का सफल प्रोटेस्ट किया जा चुका है। जिसमें बारां जिले से भी मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने घरों दुकानों की बत्ती गुल रख कर वक्फ बिल के खिलाफ विरोध जताया था

Oplus_16908288

Third Eye News 24
Author: Third Eye News 24

सत्यमेव जयते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS