धाकड़ युवा क्लब का भामाशाह सम्मान व शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
बारां। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर शनिवार को बारां दौरे पर रहे जहां हो धाकड़ छात्रावास में आयोजित धाकड़ युवा क्लब के शपथ ग्रहण समारोह व भामाशाह सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने धाकड़ युवा क्लब की नवनियुक्त कार्यकारिणी को शपथ दिलाई और धाकड़ छात्रावास में भूमि दान वह कमरे दान करने वाले भामाशाहों को दुपट्टा पहनकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ अखिल भारतीय धाकड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र नागर, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री नागर, प्रदेश अध्यक्ष इंद्र सिंह मंडलोई समेत धाकड़ समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धाकड़ छात्रावास जैसी संस्थाओं से समाज की पहचान बनती है।
जिसमें सामाजिक कार्यक्रम होते हैं। स्नेह मिलन समारोह होते हैं। समाज को एकता के लिए एक मंच मिलता है। हमें चाहिए कि हम हमारे समाज आगे बढ़ते हुए व्यक्तियों का हाथ थाम कर उन्हें और आगे ले जाएं। कोटा में धाकड़ समाज के पास इतनी बड़ी जमीन है। जो की अन्य किसी समाज के पास नहीं है। जो सुविधा धाकड़ समाज के सामुदायिक भवन में है। वह किसी अन्य समाज के में नहीं है। चाहे वह कितना भी बड़ा समाज हो, यह सब आप सब समाज बंधुओ की एकता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि धाकड़ समाज हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। आज बारां की मंडी में भी धाकड़ समाज की कई दुकानें हैं। ऐसे में धीरे-धीरे कोटा मंडी में भी धाकड़ समाज की दुकानें बढ़ रही है। हमारा समाज व्यापार में भी बहुत तरक्की कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आज सामाजिक क्षेत्र में जो भी लोग काम कर रहे है। थोड़ी सी गलती होते ही हम उनकी टांग खींचने लग जाते हैं। गलती उसी से होती है जो काम करता है उन्होंने कहा कि हमें समाज के हर उस व्यक्ति का साथ देना चाहिए जो आगे बढ़ रहा है चाहे वह राजनीतिक क्षेत्र हो सामाजिक क्षेत्र हो या फिर आर्थिक क्षेत्र हो। हमें उसे हाथ पकड़ कर आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए। समाज को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होना जरूरी है,एकजुट होने से हमारी ताकत दुगनी हो जाती है।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते