बारां। भंवरगढ वृहत कृषि बहुउददेशीय सहकारी समिति 1290 आर के अध्यक्ष हेमराज नागर ने दोषी लोकेश नागर से वसूली कर किसानों के रूपए दिलाए जाने की मांग को लेकर किसान महापंचायत के प्रदेश संयोजक सत्यनारायण सिंह के नेतृत्व में जिला कलेक्टर एवं प्रशासक सेंट्रल को-ओपरेटिव बैंक को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में बताया कि न्यायालय उपरजिस्ट्रार सहकारी समितियां बारां ने 1 जुलाई को फैसला सुनाते हुए भंवरगढ वृहत बहुउददेशीय सहकारी समिति के पूर्व सहायक व्यवस्थापक लोकेश नागर पुत्र अमरलाल निवासी भंवरगढ को सहकारी समिति के 47,98,074,38 रूपए का गबन करने का दोषी मानते हुए वसूली की कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
वर्तमान में खाद डीएपी व यूरिया मंगाने हेतु किसानों ने सहकारी समिति भवंरगढ में 16 लाख 20 हजार 230 रूपए जमा करवाए, जो की पुराने बकाया वसूली पेटे रोक लिए हैं। खाद नहीं मिलने से किसानों को 16,20,230 रूपए लौटाना जरूरी है। लोकेश नागर से वसूली होगी तभी किसानों को जमा रूपए लौटाए जा सकेंगे। न्यायालय के आदेशानुसार गबन के दोषी लोकेश नागर से 47,98,07438 रूपए की वसूली शीघ्र की जाए। ज्ञापन देने वालों में सहकारी समिति सदस्य राधेश्याम, मनमोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते