बारां। भारतीय गौवंश एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश संरक्षक व प्रभारी गौतम बैरागी दो दिवसीय दौरे पर दतिया व ग्वालियर रहेंगे। वे 4 मई को पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री व वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तौमर के पुत्र गौतम बैरागी के परम मित्र प्रबंल सिंह तौमर के शुभ विवाह में गौतम बैरागी सम्मिलित होकर उनको बधाई प्रेषित करेंगे व जाते वक्त दतिया शक्तिपीठ मंदिर पर जाकर कई कार्यकर्ताओं के साथ पूजन करेंगे। गौतम बैरागी शिवपुरी, दतिया व ग्वालियर में गौशालाओं के कई कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे व वैष्णव बैरागी समाज के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। प्रबल सिंह तौमर के शुभ विवाह में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव भी सम्मिलित रहेंगे। जिनसे गौतम बैरागी व उनके साथ कई कार्यकर्ता मुलाकत करेंगे

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते