चारमूर्ति आश्रय स्थल को लेकर व्यवस्थाओं दिए निर्देश
बारां। जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने रविवार को जिले में आयोजित नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (नीट) की ओर से आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीटयूजी) राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
कलक्टर तोमर ने परीक्षा केंद्रों पर, सुरक्षा प्रबंध, विशेष रूप से साफ-सफाई, पेयजल प्रवेश और निकास की सुचारु व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसी भी परीक्षार्थी को कोई असुविधा न हो तथा सभी व्यवस्थाएं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने बारां के चारमूर्ति क्षेत्र में बनाए गए अस्थाई आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया। इस स्थल पर रुकने वाले जरूरतमंदों के लिए की गई भोजन, पानी, शौचालय एवं साफ-सफाई की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों से व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारीगण, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते