Language Change

Samarthy News (1)

Follow us

[aioseo_breadcrumbs]

डोमा परिसंघ ने दीनदयाल पार्क में बांधे मिट्टी के परिंडे

7a

बारां 04 मई। दलित ओबीसी माइनोरिटी एवं आदिवासी संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ डोमा की नगर इकाई द्वारा रविवार को शहर के दीनदयाल पार्क में पक्षियों के लिए मिट्टी के परिंडे बांधे गए। नगर उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी मेहरा ने बताया कि इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश पंकज की अध्यक्षता में बैठक भी की गई। जिसमें बुद्ध जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। जिला मंत्री रमेश यादव, जिला उपाध्यक्ष पदम महावर, नगर अध्यक्ष विनय सोन व नगर संरक्षक अशोक नरवाल ने विचार व्यक्त किए एवं सुझाव दिए। इसके बाद सभी ने पार्क में मिट्टी के परिंडे बांधे तथा उनमें पानी भरा। इसमें कार्तिक सोन व कृतिका सोन ने भी सहयोग किया।

Third Eye News 24
Author: Third Eye News 24

सत्यमेव जयते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS