बारां, 04 मई। यादे मां सेवा संस्थान बारां के तत्वाधान में 5 मई को तलवाड़ा रोड पर देशी प्रजापति समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के अध्यक्ष पूर्व तहसीलदार लक्ष्मीनारायण प्रजापति ने बताया कि सम्मेलन में 21 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधेंगे। सम्मेलन अध्यक्ष जमनालाल धुमाणिया ने बताया कि गत वर्षों की तरह इस बार भी सम्मेलन में घर की शादी जैसा माहौल बनाने के लिए विभिन्न नवाचार किए जाएंगे, ताकि समाज को खर्चीली शादियों से निजात दिलाई जा सके और गरीब परिवारों को कम खर्चे में घर जैसी शादी का माहौल मिल सकेगा।
ज़िला संयोजक मनोज प्रजापति व संजय पोटर ने बताया कि नवाचारों में दूल्हा-दुल्हन के लिए ग्रीन कांच वाली एंट्री, चकरी पर वरमाला, घोड़ी से तोरण मारने की व्यवस्था आकर्षण का केंद्र रहेगी। कोषाध्यक्ष भवानीशंकर कलमंडा व जानकीलाल खण्डारिया ने बताया कि रविवार को सम्मेलन की सफलता के लिए रामजानकी मंदिर से विमान ले जाकर सम्मेलन स्थल पर स्थापना की गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष बेंडबाजों की धुन पर नृत्य करते हुए सम्मेलन स्थल पहुंचे। अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण प्रजापति व महामंत्री शिव कुमार मोरवाल ने सभी समाजबंधुओं से सम्मेलन में सहयोग करने का निवेदन किया। मीडिया प्रभारी सोनू कुमार मोरवाल ने बताया कि सम्मेलन की कवरेज करने व समाजबंधुओं को मनोरंजन हेतु हाडौती के लाल के नाम से प्रसिद्ध प्रवीण मीणा व प्रसिद्ध कॉमेडियन देवराज प्रजापति आरजे 20 कोटा सहित कई अतिथि सम्मेलन में सादर आमंत्रित किये गए हैं।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते