बारां। शहर के युवाओं ने ब्यावर (अजमेर) से बागेश्वर धाम तक कि 712 किलोमीटर की यात्रा करने वाले ब्यावर होटल-ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राहुल मिश्रा का स्वागत किया गया। राहुल मिश्रा पैदल यात्रा करते हुए ब्यावर से बागेश्वर धाम जा रहे हैं। उनका समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा चारमूर्ति चौराहा पर माला पहनाकर स्वागत किया गया। पैदल यात्री राहुल मिश्रा ने बताया कि उनकी यह यात्रा धर्म, भक्ति को समर्पित है उन्होंने यह यात्रा हनुमान जन्मोत्सव से की है। जिसे 20 दिन पूर्ण हो चुके है। वे प्रतिदिन 20 किलोमीटर का सफर तैयार कर रहे है। इस मौके पर मुकेश शर्मा, गौरव चौरसिया, पीयूष उपाध्याय, शशांक शर्मा, तेजेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते