बारां। उपखंड अधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा के आवेदनों के निस्तारण करने हेतु बैठक में पारित नियुक्ति के आदेश के बाद बीएलओ ने कार्य का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया। बैठक उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति बाराँ के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आयोजित की गई थी। बीएललो हिम्मत सिंह गौड़ का कहना हैं कि यह कार्य हमारा नहीं हैं। इस संबंध में बीएलओ संघर्ष समिति ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।
हालांकि पूर्व में भी संघर्ष समिति ने शहरी क्षेत्र में श्रम निर्माण विभाग की योजनाओं को सत्यापित करने के लिए लगाए जाने पर भी कार्य का बहिष्कार किया था तथा उपखंड अधिकारी व जिला कलेक्टर को ज्ञापन दे चुके हैं। बीएलओ मोहम्मद आबिद देशवाली का कहना है कि वह सभी निर्वाचन संबंधित एवं राष्ट्रीय कार्य को पूर्ण निष्ठा से करते आ रहे हैं। लेकिन वह कोई भी गैर निर्वाचन संबंधित कार्य नहीं करेंगे। अभी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा भी चल रही और परीक्षा परिणाम भी तैयार करना है। विरोध करने वालों में संघर्ष समिति के सदस्य हंसराज गौड़, महेंद्र सिंह, मुरली मीणा, जफीर अहमद, नीरज सिंह, भानु सिंह, हेमंत कश्यप, राजेंद्र गौड़, नरेंद्र यादव, जगदीश मीणा, वसीम अकरम, महेश भारद्वाज, हितेश पारेता, सख़ावत हुसैन, लोकेश शर्मा, प्रेम नारायण नागर, आशीष वैष्णव, गिर्राज गौड़ आदि मौजूद थे।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते