बारां। अभिभाषक परिषद मांगरोल के अध्यक्ष अजीत जैन एवं उपाध्यक्ष लोकेश दाधीच के नेतृत्व में जर्नल हाउस आयोजित किया गया।
प्रवक्ता संदीप चौबे ने बताया कि अभिभाषक परिषद मांगरोल के अध्यक्ष अजीत जैन एवं उपाध्यक्ष लोकेश दाधीच ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि अभिभाषक परिषद मांगरोल गत एक माह से उपखंड अधिकारी अंजना सहरावत की कार्यशैली के खिलाफ आंदोलनरत है एवं जिसकी पूर्व में मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री, जिला कलेक्टर, राजस्व मंडल अजमेर आदि को लिखित शिकायत दी जा चुकी है। लेकिन आज तक कोई प्रभावी करवाई नहीं की गई है।
इसलिए आज जर्नल हाउस की मीटिंग आयोजित कर निर्णय लिया गया कि जबतक उक्त अधिकारी को नहीं हटाया जाएगा आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन को पूरे बारां जिले के साथ साथ आगे पूरे हाड़ौती के अभिभाषक परिषदों से संपर्क कर पूरे हाड़ौती में किया जाएगा। अभिभाषक परिषद मांगरोल के अध्यक्ष अजीत जैन एवं उपाध्यक्ष लोकेश दाधीच जानकारी दी कि इस संबंध में जिला अभिभाषक परिषद बारां के अध्यक्ष कमलेश दुबे एवं अभिभाषक परिषद कोटा के पूर्व अध्यक्ष रघुनंदन गौतम साथ अभिभाषक परिषद अंता के अध्यक्ष नन्द किशोर नायक से टेलिफोन से हुई वार्ता पर सभी ने अभिभाषक परिषद मांगरोल को समर्थन देने के साथ हर संभव मदद का भरोसा दिया और आश्वस्त किया कि हाड़ौती की समस्त अभिभाषक परिषदों के सहयोग से उक्त आंदोलन को अंतिम निर्णय तक लेजाया जाएगा। आवश्कता पड़ने पर मांगरोल की धरती अधिवक्ता महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते