बारां । जिला रसद अधिकारी ने शनिवार को बारां उपखंड क्षेत्र के ग्राम समसपुर, कोयला, मियाड़ा एवं बड़ा में राशन की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान समसपुर में दुकान बंद मिली। जिला रसद अधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया। कि महावीर सुमन की उचित मूल्य की दुकान बंद मिलने पर राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य संवर्धक प्रकार के आदेश 1371 के तहत जारी प्राधिकार पत्र की शर्तों का उल्लंघन पाया गया।
इस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई। अधिकारी ने कहा कि जो भी उचित मूल्य दुकानदार उपभोक्ता पखवाड़े में राशन का वितरण नहीं करेगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। कोयला और बड़ा गांव के राशन डीलरों को उपभोक्ता पखवाड़े में सहकारी समिति के माध्यम से वितरण का निर्देश दिया गया है।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते