बारां/ अटरु विधानसभा के विधायक राधेश्याम बैरवा ने अटरू कवाई क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न शादी समारोह में शामिल हो परिवार जनों को शुभकामनाएं व बधाई दी।
भाजपा के जिला प्रवक्ता सचिन सनाढ्य व सह प्रवक्ता योगेश राजोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक बैरवा अटरू कवाई क्षेत्र के विभिन्न शादी समारोह में शिरकत करते हुए केरवालिया गांव पहुंचे जहां युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश केरवालिया के भतीजे दीक्षांत सुमन को सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की इस दौरान भाजपा कवाई मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह हाडा, प्रदीप नागर, केरवालिया सरपंच सत्यनारायण सहरिया, ओम अमलवदा, हंसराज सैन, दयाराम नागर, नवल किशोर, मोहित सैनी मौजूद रहे।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते