बारां। श्रीसर्राफा संस्थान ने अध्यक्ष कपिल पोरवाल की अगुवाई में पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध में पूरे दिन बाजार बंद रखकर एकता का परिचय दिया है। प्रवक्ता आशीष सोनी ने बताया कि सर्व हिन्दू समाज की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप शुक्रवार को संपूर्ण दिन बाजार बंद के समर्थन में सर्राफा बाजार के व्यापारियों ने इसका पूर्ण समर्थन करते हुए अपने अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को पूरे दिन के लिए पूर्ण रूप से बंद रखा।
इसमें सभी व्यापारी बंधुओं ने सर्राफा बाजार के घंटाघर पर एकत्रित होकर बाजार बंद का समर्थन किया। इस मौके पर महामंत्री गिरीश मूंदड़ा, हितेश सोनी, संरक्षक कमलेश सिंघल, नवीन गर्ग, जितेंद्र सोनी, हरीश सोनी, भीमराज सोनी, ओम मित्तल, गोपाल सोनी, अश्विनी बंसल, मोनू सोनी, शंभू गुप्ता, आशीष शर्मा, निखलेश सोनी, नकुल सोनी, कैलाश सोनी, महेश सोनी, राजकुमार सोनी, परमानंद सोनी, दिनेश सोनी, हनुमान मराठा, सुरेश मराठा, अशोक जैन, रोहित मंगल, रिंकू सिंघल, श्रेयांश जैन सहित सभी सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते