[aioseo_breadcrumbs]

संभागीय आयुक्त ने की जनसुनवाई, कृषि मण्ड़ी व पेयजल परियोजनाओं का लिया जायजा

5c

बारां। संभागीय आयुक्त कोटा राजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने उपखण्ड कार्यालय अटरू में कृषि उपज मंडी समिति, गेहूं खरीद केन्द्र, शेरगढ़ इंटेक वेल का निरीक्षण किया तथा शेरगढ ग्राम पंचायत में जनसुनवाई की।
उन्होंने उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश चन्देलिया को कोर्ट में लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने, रास्ता खोलो अभियान के कार्यों में तेजी लाने तथा राजस्व न्यायालय में कई वर्षों से लंबित प्रकरणों पर विशेष ध्यान देकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

वहीं संभागीय आयुक्त ने कृषि उपज मंडी अटरू में निरीक्षण के दौरान किसानों से बातचीत कर गेहूं की गुणवत्ता से संबंधित समस्या को जानकर निरीक्षक को दोबारा क्वालिटी चैक करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने शेरगढ इंटेक वेल पर पेयजल आपूर्ति तथा विशेष परिस्थितियों के दौरान आपूर्ति से संबंधित समस्याओं की जानकारी लेकर सुधार के निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त को शेरगढ़ ग्राम पंचायत में ग्राम वासियों ने ग्राम करजूना में खाल पर बनी पुलिया, ग्राम बडौरा में पानी के पाइप लाइन की समस्या, ग्राम वरखेडी में नालियों में पानी भरने की समस्या, मंदिरों की भूमि पर अतिक्रमण की समस्या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ. की कमी, शेरगढ ग्राम पंचायत में सहरिया बस्ती में पेयजल आपूर्ति की समस्या तथा शेरगढ ग्राम पंचायत में विभिन्न रास्तों पर इंटरलॉकिंग की कमी आदि समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर संभागीय आयुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने व उपखण्ड अधिकारी को समस्या समाधान के कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए ।

Third Eye News 24
Author: Third Eye News 24

सत्यमेव जयते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

1

आपरेशन सिंदूर के परिपेक्ष में भारतीय सेना द्वारा दिखाया गया शौर्य साधारण शौर्य नहीं है कवि जलजला

सारस ने की विचार गोष्ठी बारां। साहित्य रसिक समिति सारस द्वारा कोटा रोड स्थित निजी आवास पर आपरेशन

Live Cricket