Language Change

Samarthy News (1)

Follow us

[aioseo_breadcrumbs]

सुरक्षाकर्मी श्रमिक संघ धानमंडी की बैठक संपन्न हुई, मांगों के समाधान के लिए कलेक्टर को देंगे ज्ञापन

 पूर्व का बकाया ईपीएफ व 2 साल का एरियर व ईएसआई कार्ड जारी करने की मांग की
बारां। सुरक्षाकर्मी श्रमिक संघ धानमंडी बारां की एक बैठक मुनिम संघ कार्यालय में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष रूपचंद त्यागी व मोडूलाल पारेता ने की। महामंत्री ओमप्रकाश प्रजापति ने बताया कि देव सिक्यूरिटी बारां ने 5 वर्ष पहले सुरक्षा कर्मियों का ठेका लिया था, जिसके कर्मचारियों का 4-5 महीने का ईपीएफ आज भी बकाया चल रहा है। 2 साल पूर्व बढा हुआ वेतन का एरियर भी बकाया चल रहा है। दोनों मांगों से सुरक्षाकर्मियों ने पूर्व सेकेट्री मनोज मीणा व वर्तमान सेकेट्री हरिमोहन बैरवा को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिल रहा है।

यहां तक की भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष शंकरलाल सुमन द्वारा भी मंडी सचिव को दोनों मांगों के संबंध में अवगत कराया। महामंत्री ओमप्रकाश प्रजापत ने बताया कि 3 माह पहले जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को सुरक्षा कर्मियों ने ज्ञापन दिया था, जिसका लेटर पूर्व सचिव मनोज मीणा को मिल गया था। दोनों सचिवों द्वारा केवल आश्वासन ही दिया गया है। मांगों को पूरा नहीं किया गया। दोनों मांगों को लेकर एक बार फिर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। मांग पूरी नहीं होने पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा अनिश्चितकाल के लिए हडताल की जा सकती है। बैठक में पुष्पदयाल वर्मा, योगेश मेहता, छगनलाल सुमन, राजू, ओमप्रकाश प्रजापत, रूपचंद त्यागी, कृष्णमुरारी पंकज, बद्रीलाल, किशोर पांचाल, राधेश्याम सुमन, प्रहलाद गुर्जर, रमेश सेन आदि उपस्थित रहे।

Third Eye News 24
Author: Third Eye News 24

सत्यमेव जयते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS