बारां। राजकीय आयुर्वेदिक चल चिकित्सालय में शनिवार को चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें 0 से 16 वर्ष के 145 बच्चों को स्वर्ण प्राशन ड्रॉप पिलाई गई। चिकित्सा प्रभारी डॉ. हरिशंकर मीणा ने बताया कि यह ड्रॉप बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होती है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है। बच्चों का आईक्यू लेवल भी बेहतर होता है। शिविर में 58 रोगियों को चिकित्सा परामर्श दिया गया। इनमें खांसी, जुकाम, बुखार, चर्म रोग, कच्छ किस्सा, अर्श, मस्सा और भगंदर के मरीज शामिल थे। सभी की निशुल्क जांच की गई। औषधियां भी मुफ्त दी गईं। मौसमी बीमारियों और लू से बचाव के उपाय भी बताए गए। शिविर में वरिष्ठ कंपाउंडर शिव शंकर नागर, श्याम सिंह, डोमा परिसंघ नगर अध्यक्ष विनय सोन और वीनू गोयल ने सहयोग किया।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते