केलवाड़ा/बारां। विगत चार वर्षो से रिक्त चल रहे प्रिंसिपल पद पर महेश कुमार बैरवा के कार्यग्रहण करने पर नोडल केंद्र खांखरा सहित अधिनस्थ विद्यालयों के शिक्षकों ने माल्यार्पण एवम् साफ बांध कर स्वागत किया। कर्मचारी महासंघ एकीकृत के जिलाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने बताया कि लंबे समय से रिक्त चल रहे प्रिंसिपल के पद पर महेश कुमार बैरवा के कार्य ग्रहण करने पर नोडल के सभी शिक्षकों ने खुशी जाहिर कर कहा कि अब शिक्षा, शिक्षार्थी व शिक्षक हितों में अच्छे काम हो सकेंगे। इस अवसर पर पूर्व कार्यवाहक प्रिंसिपल जहीर अहमद, वरिष्ठ शिक्षक रामकिशन सुमन, मुकेश कुमार वर्मा, मोनिका नागर, घनश्याम मेहरा, रामचरण खलमानिया, देवेंद्र चंदेल, उमानंद अहीर, शिवचरण ओझा, गिरधरगोपाल शर्मा, जयलाल मीणा, कशीलाल वर्मा, अंशुल मेहता सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते