बारां। कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर आयुक्तालय द्वारा काली बाई भील मेधावी स्कूटी वितरण योजना 2024-25 की संशोधित अन्तरिम वरियता सूची जारी कर दी गई है। राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य एसके मेहता ने बताया कि सूची में छात्राओं के आवेदन में योजना का विभाग, प्राप्तांक, प्रतिशत, अन्तिम परीक्षा उर्त्तीण (12वीं) संकाय, विद्यालय का प्रकार, बोर्ड एवं विमुक्त, घुमन्तू तथा अर्द्वधुमन्तू श्रेणी में परिर्वतन के सम्बन्ध में यदि किसी प्राचार्य/छात्रा/अभिभावक/ सम्बन्धित विभाग या अन्य किसी को आपत्ति/संशोधन है तो वे 15 मई 5 बजे तक लिखित में सम्बन्धित महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करेंगे। सम्बन्धित महाविद्यालय छात्राओ से प्राप्त संशोधन को 16 मई को 5 बजे तक जिला नोडल अधिकारी को भिजवाएंगे।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते