बारां- 24 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 117 वें एपिसोड का सीधा प्रसारण भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर सामूहिक रूप से सुना। भाजपा बारां शहर मंडल में निवासरत कार्यकर्ताओ ने उप जिलाप्रमुख छीतर लाल पालरिया के निजी आवास पर कार्यक्रम के जिला संयोजक मुकेश केरवालिया, सह संयोजक योगेश राजौरा, जितेंद्र सिंह रहलाई आदि की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 117 वां एपिसोड सुना।
भाजपा मीडिया संभाग सहसंयोजक राजेन्द्र शर्मा व जिला संयोजक सचिन सनाढ्य ने बताया कि अपने मन की बात में पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान कहा NCC युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व व सेवा की भावना पैदा करती है । वर्तमान में बीस लाख से ज्यादा युवा ncc से जुड़े। पहले से पांच हजार अधिक स्कूल कॉलेजों में ncc की उपस्थिति बड़ी है. इसके साथ ही पी एम मोदी ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान का भी जिक्र किया। इस अवसर पर भाजपा नेता हंसु गुर्जर, श्याम इकलेरा, रोहित नायक सरकार, विजेंद्र नागर, दीपक गुर्जर, भगवती बैरवा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते