[aioseo_breadcrumbs]

एनटीपीसी अंता का 38वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

Raising Day (1)

बारां 17 जनवरी। अंता स्थित एनटीपीसी ने 38वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख संजीव कुमार सक्सेना ने एनटीपीसी ध्वज फहराया तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा गार्ड आफ ऑनर दिया। स्थापना दिवस पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 38 वर्षो से लगातार राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहते हुए विद्युत उत्पादन करने वाले देश की सबसे बड़े संस्थान का हिस्सा एनटीपीसी अंता ने सुरक्षाए पर्यावरण, सीएसआर, उत्पादन तथा दो बार प्रधानमंत्री श्रम अवार्ड सहित कई कीर्तिमान स्थापित किये है। उन्होंने उपलब्धियां बताते हुए कहा कि सुरक्षा हमारी मूल मान्यताओं का हिस्सा है। सुरक्षा हमारी सभी गतिविधियों में सर्वोपरि होनी चाहिए। हमने यह स्थापित कर दिया है कि सुरक्षित कार्य प्रणाली से सभी प्रकार की दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। यह सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए । उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि वर्ष 2024 पूर्ण रूप से दुर्घटनारहित एवं सुरक्षित रहा जो कि एनटीपीसी एवं देश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने सोलर पावर परियोजना की सराहना करते हुए कहा कि हमने लक्ष्य के मुकाबले अधिक विद्युत उत्पादन किया इसके लिए टीम अंता बधाई के पात्र है।
उन्होंने कर्मचारियों, परिवारजनों, सहयोगी संस्थाओं, जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा दिये गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में पश्चिमी क्षेत्र (प्रथम) मुख्यालय मुंबई से कार्यकारी निदेशक कमलेश सोनी के मुख्य आतिथ्य में राजस्थानी लोकगीत के सुप्रसिद्ध एवं देश विदेश में ख्याति प्राप्त कलाकार डा. भुट्टे खान एवं पार्टी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह धरती वीरों और वीराग्नाओं की है तथा यहां की कुर्बानिया एवं गौरवगाथाएं पूरे विश्व पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ती है। ऐसी पवित्र भूमि को नमन करते हुए बताया कि आप सौभाग्यशाली है जो आपको ऐसी भूमि पर जन्म लेना और अपनी कर्मभूमि बनाना हर किसी के भाग्य में नहीं होता। उन्होंने संयंत्र के वातावरण की सराहना करते हुए सोलर प्लांट एवं मुख्या प्लांट का निरीक्षण किया तथा सुझाव दिये।
स्थापना दिवस के अवसर पर पश्चिमी क्षेत्र (प्रथम) मुंबई से सखी महिला समिति की अध्यक्षा अनु सोनी, मानव संसाधन प्रमुख सुश्री वंदना चतुर्वेदी, परियोजना के प्रचालन एवं अनुरक्षण प्रमुख विपिन कुमार देशमुख, संविदा एवं सामग्री विभाग के प्रमुख राजेश चुड़ासमा, मानव संसाधन प्रमुख दिलेर सिंह, प्रेरणा महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती वंदना सक्सेना तथा अन्य सदस्याएं तथा बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी एवं परिजन उपस्थित थे।

Third Eye News 24
Author: Third Eye News 24

सत्यमेव जयते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

1

आपरेशन सिंदूर के परिपेक्ष में भारतीय सेना द्वारा दिखाया गया शौर्य साधारण शौर्य नहीं है कवि जलजला

सारस ने की विचार गोष्ठी बारां। साहित्य रसिक समिति सारस द्वारा कोटा रोड स्थित निजी आवास पर आपरेशन

Live Cricket