बारां। शहर के डोल मेला तालाब किनारे स्थित मीणा समाज के मंदिर पर मीना कर्मचारी अधिकारी संगठन की बैठक जिलाध्यक्ष परमानंद मीणा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसहमति से कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। कार्यकारिणी में जिला संरक्षक डॉ. बिहारी लाल मीणा, रामपाल मीना, मुख्य सलाहकार महावीर, पप्पू सिंह, मुकुट बिहारी, नरेंद्र मीणा, संयोजक प्रहलाद मीणा, कमल जीरोद, ब्रजराज, सभा अध्यक्ष हरलाल, डॉ. हरिचरण, प्रेम शंकर, संगठन मंत्री ओमप्रकाश, प्रदीप, सत्यवीर, दुर्गा शंकर, विधि सलाहकार बालमुकुंद, राजमल, कौशल, प्रवक्ता चेतन प्रकाश, यशपाल और धर्मेंद्र, मीडिया प्रभारी लाल, वीर, महेंद्र सिंह, और देवकीनंदन, कार्यालय मंत्री नरेश, मनीष पीटीआई, हेमराज, प्रचार मंत्री लोकेश मीणा, जितेंद्र बोरदा, गिरिराज मीणा, सचिव हेमंत महुआ, मनोज, जगदीश मीणा, भंवर बना, संयुक्त सचिव नीरज डागल, कस्तूरचंद, दिनेश, चंद्र कैलाश, महिला मंत्री हेमलता बामन हेडा, मौसमी मीना, विशेष आमंत्रित सदस्य शिवप्रकाश, डॉ. शोभाग़, डॉ. रामस्वरूप, देवेंद्र, चंद्रभान, महावीर, नंदकिशोर, चतुर्भुज, जिला उपाध्यक्ष बारां, राकेश बामणहेडा अंता, उत्तमचंद मीना मांगरोल, रामावतार मीना अटरू, रामरतन मीणा छबड़ा, रामप्रताप मीणा छीपाबड़ौद, ओमप्रकाश मीणा किशनगंज, राधेश्याम मीणा शाहबाद, जितेंद्र मीणा को बनाया गया।
बारां ब्लॉक अध्यक्ष पद पर पुष्पदयाल मीणा को सर्वसम्मति से बनाया गया। महामंत्री राकेश माथना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष श्याममनोहर मीणा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र जारेला, अनिल मीणा आदि ने भाग लिया।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते