बारां में क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ
बारां। जिला मुख्यालय पर क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ शुक्रवार को समारोह पूर्वक राजकीय पीजी कॉलेज के खेल मैदान में हुआ। किशनगंज विधायक डॉ. ललित मीणा, पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार सहित अन्य अतिथियों ने नवनिर्मित क्रिकेट पिच का फीता काटकर एवं बेटिंग का उद्घाटन किया। इससे पूर्व में समारोह में मुख्य अतिथि विधायक मीणा ने बचपन में क्रिकेट खेलने की यादों को साझा करते हुए कहा कि बारां के खिलाड़ियों के लिए यह सौभाग्य की बात है कि अब उन्हें सर्वसुविधायुक्त पिच पर क्रिकेट खेलने का अभ्यास करने का अवसर उपलब्ध होगा।
प्रशिक्षित कोच उन्हें इसकी बारिकियां सिखाएंगे। बच्चों को अकादमी के लिए कोटा, जयपुर या अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। समारोह को पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेशसिंह सिकरवार, जिला खेल अधिकारी विशाल सिंह सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। धन्यवाद उद्बोधन में अकादमी के अभिनव जैन ने कहा कि पिच के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। प्लेटफार्म तैयार करने के लिए मिट्टी भी दौसा जिले से मंगाई गई है। जयपुर से आए विशेषज्ञ की देखरेख में पिच तैयार करवाई गई है। यहां और भी सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। इससे पूर्व अतिथियों का साफाबंधी एवं प्रतीक चिन्ह कर स्वागत किया गया। समारोह में अन्य खेल संघों के पदाधिकारी, छात्र खिलाड़ी व प्रशिक्षक मौजूद थे।
कार्यकारी अध्यक्ष पीयूष गुप्ता ने बताया कि अकादमी व उचित प्रशिक्षण के अभाव में हमारे यहां के बच्चे स्टेट व नेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने में पिछड़ जाते हैं।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते