बारां। किशनगंज तहसील क्षेत्र के स्वरूपपुरा के ग्रामीणों ने विधायक आवास बारां पहुंचकर किशनगंज शाहबाद विधायक डॉ. ललित मीणा से मिलकर मदनपुरा से स्वरूपपुरा संपर्क सड़क निर्माण की मांग की है। ग्रामवासी लालवीर मीणा ने बताया कि बरसों पहले इस सड़क का निर्माण हुआ था। जो अब जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है। सड़क के दोनों तरफ किसानों ने अतिक्रमण व तार फेसिंग कर रखी है। इस इसमें जगह-जगह पर अंग्रेजी बबूल उगे हुए हैं।
जिस कारण सड़क सिंगल साइड में बदल गई है। दोनों तरफ से वाहन आने पर साइड नहीं मिल पाती। बबूल के कारण घुमाव पर आगे का वाहन नहीं दिख पाता। इस कारण हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण कराने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है। प्रतिनिधमंडल में चौथमल मीणा, पप्पू गुर्जर, श्योजी गुर्जर, देवलाल गुर्जर, विनोद गुर्जर आदि शामिल थे।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते