बारां। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उज्जैन में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई। जिसमें कैंसर के विशेषज्ञ एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर के डॉ. ओमप्रकाश गुर्जर निवासी छीपाबडौद के हरनावदाजागीर इंदौर कैंसर हॉस्पिटल के साथ-साथ उज्जैन के कैंसर अस्पताल के प्रभारी बनाए गए। इससे उनके परिवार एवं गांव में हर्ष की लहर है। डॉ. ओपी गुर्जर एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर है। शासकीय कैंसर अस्पताल में इंचार्ज रेडियोथैरेपी करते है। गरीबों को कैंसर का इलाज उपलब्ध करा रहे हैं। रेडियोथैरेपी से कैंसर के इलाज का इन्हें 16 वर्षों का अनुभव है।
रेडियोथैरेपी में 80 से ज्यादा रिसर्च आर्टिकल एवं 1 पेटेंट भी करा चुके हैं। कैंसर रेडियोथैरेपी के क्षेत्र में उपयोगी रिसर्च के लिए दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर, अरविन्दो अस्पताल इंदौर, एम्स भोपाल में लिनियर एक्सीलरेटर स्थापना कर रेडियोथैरेपी शुरू करवाई। शासकीय कैंसर अस्पताल इंदौर में 321 बेड का नया अस्पताल बनवाने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। यहां लिनियर एक्सीरेटर सहित कैंसर के इलाज की भी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। कोरोना काल में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सातों अस्पतालों के ऑक्सीजन नोडल अधिकारी की भूमिका निभाई, जिस पर गृह मंत्री ने इन्हें सम्मानित किया था।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते