पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दिए निर्देश’
बारां। जिले में पेयजल व विद्युत आपूर्ति व्यवस्थाओं की सतत निगरानी एवं गुणवत्ता का जायजा लेने जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों के निरीक्षण पर गये। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और विद्युत विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय अवलोकन किया। कलेक्टर तोमर ने अमृत 01 परियोजना के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा निर्मित इनटेक वेल मय पम्प हाउस, मजरावत और हीकड़ का निरीक्षण किया। उन्होंने पम्प हाउस की कार्यप्रणाली, जल संग्रहण क्षमता, मोटर पंपों की स्थिति एवं संचालन व्यवस्था की जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल वितरण की पूरी प्रक्रिया नियमित रूप से जांची जाए और किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी की स्थिति में शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। इसके पश्चात जिला कलेक्टर ने पाठेड़ा गांव में जल शुद्धिकरण संयंत्र (फिल्टर प्लांट) का निरीक्षण किया। उन्होंने जल शुद्धिकरण की प्रक्रिया, फिल्टर की स्थिति, जल की गुणवत्ता की जांच की व्यवस्था और नियमित निगरानी रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम में जल की शुद्धता पर विशेष ध्यान रखा जाए। ताकि आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता आलोक गुप्ता, एसई एनएस बिलौटिया एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर ने पाठेड़ा में ही स्थित 33 के वी जीएसएस (गिरिड सब स्टेशन) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्युत आपूर्ति की स्थिति, ट्रांसफॉर्मर की क्षमता, लोड वितरण व्यवस्था और बिजली कटौती से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि बिजली आपूर्ति में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में जहां तापमान में अत्यधिक वृद्धि हो रही है। जिला कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व विद्युत आपूर्ति बिना किसी व्यवधान के देने के निर्देश दिए।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते