बारां। प्रदेशभर में कम नामांकन वाले महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम वाले विद्यालयों को हिंदी में परिवर्तित करने अथवा बंद करने का फैसला तो अभी नहीं हुआ, लेकिन शिक्षा विभाग ने महात्मा गांधी विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी कर दिया। अब अभिभावक और शिक्षक दोनों असमंजस में है। शिक्षा विभाग ने परिवर्तित होने वाले विद्यालयों के बारे में अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया है। प्रदेश में 3700 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय हैं।
जिनमें करीब 800 विद्यालयों को हिंदी में परिवर्तित करना प्रस्तावित है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने कार्यक्रम जारी किया। इसके तहत 7 मई से 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। 16 जून को ऑनलाइन प्राप्त आवेदन की सूची स्कूल बोर्ड पर चस्पा होगी। 17 जून को लॉटरी और 18 जून को प्रवेश मिलने वालों की अंतिम सूची विद्यालय द्वारा जारी की जाएगी। 19 जून तक प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होगी और एक जुलाई से शिक्षण कार्य शुरू किया जाएगा।
ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में प्रवेश प्रक्रिया, शिक्षकों का विरोध
शिक्षक संघ रेसटा के जिलाध्यक्ष गजराज सिंह मोठपुर ने प्रवेश प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष सिंह ने बताया कि दूसरी तरफ, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया मई से लेकर जून माह तक चलेगी। शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि ग्रीष्मकाल के अवकाश के दौरान भी उन्हें विद्यालयों में आना पड़ेगा। शिक्षा विभाग को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया जुलाई माह में शुरू करनी चाहिए।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते