बारां। डॉ. राधाकृष्णन् शिक्षक सहकारी समिति लि. 1192 बारां के अध्यक्ष त्रिलोक शर्मा व कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मेहता ने बताया, कि समिति द्वारा सदस्य की अधिकतम 2 पुत्री विवाह पर समिति द्वारा 5100 रुपये उपहारस्वरुप भेंट किये जाते है। सहकारी समिति उपाध्यक्ष विपिन कुमार जैन, कोषाध्यक्ष व मंत्री कीर्ति गालव ने बताया कि उपहार की इस श्रृंखला में राजकीय प्राथमिक विधालय गोविन्दपुरा छबडा से समिति सदस्य घनश्याम शर्मा की सुपुत्री सुप्रिया के विवाहोत्सव में पहुंच कर समिति कोषाध्यक्ष छीतरलाल बैरवा, संचालक घनश्याम भार्गव एवं बद्रीलाल मेहता (उपशाखा अध्यक्ष राज. शि.सं.राष्ट्रीय) द्वारा उपहारस्वरुप 5100 रुपये की राशि का चैक सौंपा गया। समिति संचालक राकेश शर्मा, वीरेन्द्र नागर, केदारलाल मीणा, जमनालाल महावर, गंगाराम माली, नरेन्द्र मालव, बबलेश शर्मा व बद्रीलाल नागर ने भी समिति सदस्यों से अपील की है कि पुत्री विवाह पर सूचना संबन्धित ब्लॉक संचालक या समिति कार्यालय में दी जावें।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते