बारां। सर्व समाज छात्रावास संघर्ष समिति द्वारा प्रजापति समाज के सम्मेलन में वर-वधुओं को दीवार घडियां वितरित की। समिति के महामंत्री रामसिंह नायक ने बताया कि तलावडा रोड पर प्रजापति समाज के विवाह सम्मेलन में छात्रावास संघर्ष समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह रहलाई के नेतृत्व में वर-वधुओं को दीवार घडियां उपहार स्वरूप दी गई।
सम्मेलन समिति अध्यक्ष संजय पोटर द्वारा संघर्ष समिति सदस्यों का स्वागत किया गया। इस दौरान छात्रावास संघर्ष समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कालूराम सुमन व्याख्याता, कोषाध्यक्ष नरेंद्र मेहरा, प्रवक्ता अमिताभ सिंह शेखावत, नायक समाज कोषाध्यक्ष रामगोपाल नायक, जिला अध्यक्ष नायक समाज व महामंत्री सर्व समाज छात्रावास संघर्ष समिति रामसिंह नायक समेत अन्य कार्यकर्ता द्वारा सहयोग किया गया।

Author: Third Eye News 24
सत्यमेव जयते