[aioseo_breadcrumbs]

रंजिश को लेकर व्यक्ति की हत्या करने वाले 5 शातिर आरोपी गिरफ्तार

Oplus_131072

बारां। मांगरोल थाना पुलिस ने रंजिश को लेकर व्यक्ति की हत्या करने वाले 5 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक बारां राजकुमार चौधरी ने बताया कि 3 मई को फरियादी कमलेश कुमार पुत्र जगन्नाथ जाति गुर्जर उम्र 39 वर्ष निवासी रुण्डी पुलिस थाना मांगरोल जिला बारां ने पोस्ट मार्टम रुम राजकीय चिकित्सालय बारां मे उपस्थित होकर एक लिखित तहरीरी रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मै ग्राम रुण्डी का रहने वाला हूं। दिनांक 3 को समय करीब 1 बजे दिन के मेरे बडे पापा रामरतन का लडका रामदयाल गुर्जर रोजाना की भाती कृर्षि उपज मंडी मांगरोल के गेट के सामने छोटूलाल गुर्जर की चाय की बॉडी पर बैठा हुआ था। रामदयाल ड्राईवरी का काम करता है जो अक्सर मांगरोल आता जाता रहता है। मे उस वक्त गॉव मे था, मुझे पता चला तो मे मोटरसाईकिल लेकर मांगरोल अस्पताल पहुचा जहां पर मेरे बडे पापा के लडके को प्राथमिक उपचार के बाद बारां रेफर कर दिया था। जिस पर में व मेरा भाई रामप्रताप दोनो रामदयाल को प्राईवेट गाडी से ईलाज हेतु बारां सरकारी अस्पताल लेकर आये थे जहां पर इमरजेन्सी वार्ड के डॉं. साहब ने देख कर ईलाज शुरु कर दिया था।

करीब 4 बजे रामदयाल की दौराने ईलाज मृत्यु हो गई थी। रास्ते मे मेरे बडे पापा के लडके रामदयाल ने मुझे व मेरे भाई रामप्रताप को बताया था, कि मेरे को रामनिवास गुर्जर निवासी टकरीया की ढाणी, रामावतार गुर्जर निवासी मुण्डीया, व सुरेश गुर्जर निवासी गुदरावनी इन्होने मेरे साथ लोहे की पाईप से मारपीट की थी, तीनो ने मुंह को साफियां बाध रखी थी तथा उनके साथ महावीर गुर्जर भी था। ये बात रामदयाल ने हमे रास्ते मे चलते चलते बताया था। इन लोगो ने मेरे बडे पापा के लडके रामदयाल की मारपीट कर हत्या कर दी है। इत्यादि रिपोर्ट पर पुलिस थाना मांगरोल मुकदमा पर नंबर 124/2025 धारा 103(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।
घटना खुलासाः-
घटना की गंभीरता को देखते हुये थानाधिकारी ने तुरन्त उच्चाधिकारियों को समस्त घटनाक्रम से अवगत करवाकर आवश्यक दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन प्राप्त किये तथा थाने से मुल्जिमान की तलाश हेतु थाना स्तर पर विभिन्न टीमें गठित की जाकर मुल्जिमानो की जगह-जगह संभावित स्थानो पर व घटनास्थल के आसपास इलाके में जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज देखे जाकर गहनता से तलाश पतारसी की गई। लोगो से पूछताछ कर व आसूचना संकलन कर मुल्जिमानो की तलाश पतारसी की गई। दिनांक 3 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी व पुलिस उपाधीक्षक अन्ता सोजीलाल मीणा द्वारा प्रकरण के घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये। दिनांक 4 को मृतक रामदयाल गुर्जर की लाश का राजकीय जिला अस्पताल बारां में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनो को सुपुर्द की गई। दिनांक 4 को मन पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण के घटनास्थल का निरीक्षण कर मांगरोल थानाधिकारी को अनुसंधान व मुल्जिमान की गिरफ्तारी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। आरोपी सुरेश गोचर पुत्र मुरारीलाल जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी गुदरावनी पुलिस थाना मांगरोल जिला बारां (राज.) 2. रामनिवास पुत्र मोरपाल जाति गुर्जर उम्र 34 साल निवासी टगरिया की ढाणी पुलिस थाना मांगरोल जिला बारां (राज.) 3. सुरेन्द्र गोचर पुत्र कृष्णमुरारी जाति गुर्जर उम्र 29 साल निवासी बांक्या पुलिस थाना सुल्तानपुर जिला कोटा ग्रामीण(राज.) 4. महावीर पुत्र बजरंगलाल जाति गुर्जर उम्र 35 साल निवासी गुदरावनी पुलिस थाना मांगरोल जिला बारां(राज.) 5. रामावतार पुत्र रामकुंवार जाति गुर्जर उम्र 30 साल निवासी पुराना मुंडिया पुलिस थाना मांगरोल जिला बारां(राज.) की तलाश पतारसी की जाकर मुल्जिमानों को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। जिनसे प्रकरण के घटनाक्रम के संबंध में गहन अनुसंधान जारी है। हत्या का कारणः- मुल्जिम सुरेश गुर्जर व महावीर गुर्जर आपस में चाचा-भतीजा है। इनके परिवार की ही 1 लडकी जिसकी शादी पहले गांव हीरपुर में हुई थी। परन्तु बाद में वो लडकी स्वैच्छा से मृतक रामदयाल गुर्जर के गांव रुण्डी के किसी लडके के साथ चली गयी थी। जहां पर उसने अपनी इच्छा से उसके साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी। इस संबंध में जब पुलिस थाना किशनगंज में उस लडकी को एमपीआर में दस्तयाब किया गया तो उस समय मृतक रामदयाल थाना किशनगंज पर गया था। तभी से ही मुल्जिमान सुरेश गुर्जर व महावीर गुर्जर को मृतक रामदयाल से यह रंजिश थी कि रामदयाल गुर्जर ने ही लडकी को उसके गांव के लडके के साथ भगाया है और थाना किशनगंज पर भी जाकर उनकी मदद की है। मुल्जिमानो को मृतक रामदयाल से यह भी रंजिश थी कि रामदयाल ही उसके गांव के लडके को उसके परिवार वाली लडकी के पहले के ससुराल वालो को समाज के हिसाब से लगने वाले झगडे (विवाह विच्छेद) के रुपये नही देने दे रहा है।

इन्ही सभी बातो को लेकर मुल्जिम सुरेश गुर्जर व महावीर गुर्जर मृतक रामदयाल से रंजिश बनाये हुये थे। इन बातो का मुल्जिम महावीर गुर्जर की मौसी का लडका रामनिवास गुर्जर निवासी टगरिया की ढाणी व जंवाई रामावतार गुर्जर निवासी पुराना मुण्डिया व मुल्जिम सुरेश गुर्जर का साडू सुरेन्द्र गुर्जर निवासी बांक्या को भी पता थी, तभी से यह रामदयाल गुर्जर को सबक सिखाने का मौका देख रहे थे। पहले भी इन सभी मुल्जिमानो द्वारा मृतक रामदयाल गुर्जर के घर पर जाकर उसको जान से मारने की धमकी देकर आये थे। फिर दिनांक 3 को मुल्जिम सुरेश गुर्जर, रामनिवास गुर्जर व सुरेन्द्र गुर्जर तीनो मुल्जिम महावीर गुर्जर व रामावतार गुर्जर के कहने पर मौका देखकर मोटरसाइकिल से कृषि मण्डी मांगरोल के बाहर चाय की थडी पर आये और वहां पर बैठे रामदयाल गुर्जर के साथ लोहे के पाईप और सरिया से ताबडतोड मारपीट कर भाग गये।
पुलिस टीम-
पुलिस टीम में महेन्द्र कुमार मीणा, जगदीशचन्द्र शर्मा, दीपेन्द्रसिंह, नजीर मोहम्मद हैड, रामस्वरुप, राकेश कुमार, ज्ञानसिंह, रामचरण, चेतन कुमार, प्रीतमसिंह, महेन्द्र कुमार, रामस्वरुप, कुलदीपसिंह, सुनील कुमार, महेन्द्रसिंह आदि शामिल थे।

Third Eye News 24
Author: Third Eye News 24

सत्यमेव जयते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

1

आपरेशन सिंदूर के परिपेक्ष में भारतीय सेना द्वारा दिखाया गया शौर्य साधारण शौर्य नहीं है कवि जलजला

सारस ने की विचार गोष्ठी बारां। साहित्य रसिक समिति सारस द्वारा कोटा रोड स्थित निजी आवास पर आपरेशन

Live Cricket